अक्ष ऑप्टीफाइबर दो साल में खोलेगी १० हज़ार ई - गवर्नेंस कियोस्क

जयपुर | अक्ष ऑप्टीफाइबर लिमिटेड प्रदेश में अगले दो साल में १०,००० से अधिक ई-गवर्नेंस कियोस्क खोलेगी |

अभी कंपनी पांच शहरी क्षेत्रो में ७०० ऐसे कियोस्क संचालित कर रही है  और अब शीघ्र ही प्रदेश के ३३ जिलो  के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो मैं विस्तार के जरिये अगले दो साल में १० हज़ार से अधिक ऐसे कियोस्क खोल दिए जाएंगे | अगले ६ माह में यह संख्या २४०० कर दी जाएगी | यह जानकारी यहाँ कंपनी के ऐ जी एम और प्रोजेक्ट हैड लोकेश खडेलवाल ने सवांददाताओ को दी | कंपनी की अब इन ई-कियोस्क के जरिए नागरिको को बैंकिंग सेवाए प्रदान करने की तैयारी है |