अब बंदियों का भी 'आधार'
अब बंदियों का भी 'आधार'
भीलवाड़ा, १३ सितम्बर (निंस ) | देश भर में बनवाये जा रहे आधार कार्ड अब जेल की चौखट पर भी पहुंच रहा है | भीलवाड़ा के केंद्रीय कारागृह में बंदियों का आधार कार्ड बनवाने का सिलसिला शनिवार से शुरू हुआ |
कार्ड बनवाने के शुरुआत के मोके पर कार्यवाहक जिला कलैक्टर गिरिराज वर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस आनन्द शर्मा, जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल, एल इन जे ग्रुप के आरएन गुप्ता मौजूद थे | जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया की आधार कार्ड बनाने का कार्ये शनिवार से श्रु किया गया जिसके तहत बंदियों के कार्ड बनाये जा रहे है वर्तमान में ३८० बंदी जेल में है | इस मौके पर जेल परिसर में सादा समारोह आयोजित किया गया | कार्यवाहक जिला कलैक्टर वर्मा ने बंदियों को आधार कार्ड की महत्ता के बारे में बताया