ई - मित्र प्रशिक्षण आयोजित किया
अक्ष ऑप्टिफाइबर लिमिटेड के तत्वाधान में जिला स्तरीय ई - गवर्नेंस ई - मित्र कियोस्क प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया | जिला समन्वयक शम्भू सिंह ने बताया की कंपनी द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्तापित ई-मित्र संचालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र आमेट से आयोजित किया गया जिससे लाइट बिल, नल बिल, टेलीफोन बिल, पेन कार्ड, पासपोर्ट, जमा बंदी नक़ल, मूल निवास, जाती प्रमाण आदि सेवाओ की जानकारी दी गई साथ ही सभी कियोस्क को ई - मित्र की आवश्यक स्टेशनरी भी वितरण की गई |