Guidelines
ई-मित्र राजस्थान उद्देश्य / विशेषताएं
राजस्थान के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों से जुड़ी सेवाएं व योजनाओं को किसी एक कियोस्क के जरिए आम जनता को उपलब्ध करवाना है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी विभागों को एक छत के नीचे जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पहले विभिन्न सरकारी कामों के लिए अलग-अलग ऑफिसों में जाना पड़ता था जिससे समय खराब होता था व परेशानी भी होती थी। अब गांव-गांव तक सरकारी सेवाएं घर के पास ही उपलब्ध करायी जाएगी |
• E-Mitra Portal हमेशा काम करता रहता है, यानी नागरिक जब भी चाहे किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो वह साल में 365 दिन E-Mitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
• E-Mitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहां से राज्य के नागरिकों को E-Mitra की सेवा दी जा सके । (अर्थात एक छोटा सा दुकान )
• ई-मित्र की सेवा केवल राजस्थान के 33 जिलों के लिए ही शुरू की गई है अगर आप राजस्थान के स्थाई निवासी है तो आप E-Mitra Portal का उपयोग कर सकते हैं ।
E-Mitra Services Forms & Guidelines (ई-मित्र सेवा फॉर्म और दिशानिर्देश )